द नेचुरल साईंस एकेडमी गावपुर के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम, जिला टॉपर की सुची बनाया अपना स्थान, शिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने छात्रों को किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SAMASTIPUR। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत गावपुर योगी चौक पर संचालित निजि शिक्षण संस्थान “द नेचुरल साईंस एकेडमी” के छात्रों के सफलता से गदगद संस्थान के चेयरमैन गौड़ी शंकर सिंह ने, रविवार 30 जनवरी को छात्रों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजित इस सम्मान समारोह में मौजूद सभी छात्रों को द नेचुरल साईंस एकेडमी के चेयरमैन गौरीशंकर सिंह व अन्य शिक्षकों ने मेडल, मोमेंटो, कलम व किताब देकर सम्मानित किया। आयोजित इस सम्मान समारोह में मौजूद छात्रों को सम्मानित करते हुए, द नेचुरल साईंस एकेडमी के शिक्षक दुर्गेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, हमारे संस्थान द नेचुरल साईंस एकेडमी में अहम योगदान देने वाले शिक्षक स्वर्गीय शोभाकांत चौधरी जी को हमारे संस्थान के बच्चों ने जिला मे टॉप करके सच्ची श्रद्धांजलि दिया है। स्वर्गीय शिक्षक शोभाकांत जी का यह सपना था कि, उनके द्वरा पढ़ाए गए बच्चे भी एक दिन टॉप रैंक में आएगा। आज वह हमारे बीच नही हैं, लेकिन द नेचुरल साईंस एकेडमी में उनके सानिध्य में अध्ययनरत छात्र गौरव कुमार ने जिला टॉप छात्रों की सुची में आकर संस्थान ही नही, बल्कि प्रखंड व जिला का नाम भी रौशन किया है।

वहीं इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गावपुर पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में इस संस्थान के संचालित होने के बावजूद यहां की शिक्षण व्यवस्था काफी अच्छी है।

आज के समय में जहां निजि शिक्षण संस्थान हाईटेक प्रचार-प्रसार व तरह तरह के लोक लुभावन वादे करके बच्चों को अपने शिक्षण संस्थान में ले जाने में कामयाब नही होते हैं, वहीं दुसरी ओर गावपुर के योगी चौक पर संचालित द नेचुरल साईंस एकेडमी साधारण तरीके से अपने संस्थान को संचालित कर ईतिहास रच रहा है।

यह शिक्षण संस्थान बोनाफाईड शिक्षकों की मदद से बच्चों के भविष्य का निर्माण करने में लगे हुए हैं। जिसके कारण द नेचुरल साईंस एकेडमी हर साल अपने शिक्षकों की बदौलत नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।

मौके पर मालती पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह, गावपुर पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, रूपनारायण सिंह, सुमित्रा देवी, अर्जुन दास, राजीव कुमार, संजय भारती, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार राय, द नेचुरल साईंस एकेडमी के शिक्षकों में, दुर्गेश कुमार मिश्रा, शेख सलीम चिश्ती, विवेक कुमार, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार, सहाना परवीन, रौशन कुमार झा, अभिषेक कुमार, राजन झा राजकुमार, अविनाश कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।