SAMASTIPUR। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर कमला गांव निवासी, सह जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी, अपने तीन दिवसीय मिलन-यात्रा के दौरान, उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 1 निवासी, रामवृक्ष सदा व कैलाश सदा, वार्ड संख्या 14 निवासी मृतक कैलाश सहनी के पिड़ित परिवार, उजियारपुर बाजार निवासी विष्णुदेव महतो, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पिपरपांति गांव निवासी, मृतक जितेंद्र राय के पिड़ित परिवार व हरिशंकरपुर गांव निवासी, दिनेश राय, विपिन राय, सुबोध राय, रंजन कुमार, शिव कुमारी देवी, रौशन कुमार तथा अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव निवासी, मृतक कपिलदेव पासवान के पिड़ित परिवार से मुलाकात किया तथा उनका हालचाल जाना।

इस दौरान युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी की अनुपस्थिति में, उनकी टीम के लोगों द्वारा किए गए काम का पिड़ित परिवार के लोगों ने काफी प्रशंसा किया, तथा कहा कि उनकी टीम के लोगों द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराने के बाद उनलोगों की परेशानी काफी कम हो गयी है। युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने अपने मिलन-यात्रा की शुरुआत, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव निवासी, अग्णिपिड़ित परिवार से मुलाकात कर किया।
इस दौरान उन्होंने पिड़ित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना, तथा आने वाले दिनों में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं अगलगी की घटना के करीब 10 दिनों बाद भी, अग्णिपिड़ित परिवारों को खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजर-बसर करता देख, उन्होंने तत्काल अपने टीम के लोगों को बोलकर सभी 6 अग्णिपिड़ित परिवारों को, एसबेस्ट्स उपलब्ध कराते हुए, मजदुरों के सहयोग से घर का निर्माण शुरू करा दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अग्णिपिड़ित परिवार, भाई राजू सहनी की जयजयकार करने लगे।
इस दौरान अग्णिपिड़ित महिलाओं का बताना था कि, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी उनलोगों के लिए किसी भगवान के अवतार से कम नही हैं। क्यों कि अगलगी की घटना के बाद उनलोगों से मिलने तो बहुत से लोग आए, लेकिन जब भाई राजू सहनी के टीम के लोग उनलोगों से मिलने आए तो, फिर किसी से मिलने की जरूरत ही नही पड़ी, क्योंकि उनकी टीम के लोगों ने लाखों रूपए का एक गाड़ी राहत सामग्री देकर उनलोगों की सारी परेशानी को दुर कर दिया।
यही नहीं! आज जब युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी उनसे खुद मिलने आए और उन्होंने देखा कि, आज भी वहलोग खुले आसमान के नीचे एक ही स्थान पर अपने पालतू पशुओं के साथ रहने को विवश हैं तो, तत्काल उनके आदेश पर टीम के लोगों ने एक पिकअप एसबेस्ट्स का व्यवस्था कर दिया गया, जिसके बाद मजदुरों के सहयोग से गृह निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान हरिशंकरपुर गांव के दर्जनों लोगों का कहना था कि, समाजसेवी भाई राजू सहनी जैसे लोग अगर राजनिति के क्षेत्र में आ जाते हैं तो, बिहार ही नही! संपूर्ण भारतवर्ष का कायाकल्प हो जाएगा।
हरिशंकरपुर गांव के बाद भाई राजू सहनी दलसिंहसराय प्रखंड के केवटा पिपरपांति गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क हादसे के शिकार हुए जितेंद्र राय के पिड़ित परिवार से मुलाकात किया, तथा उनका हालचाल जाना। जहां उन्होंने पिड़ित परिवार की एक बार फिर आर्थिक रूप सहायता किया, तथा उनके छोटे छोटे बच्चों के बारे भी आने वाले दिनों में कुछ अच्छा करने की बात कही। अपने मिलन यात्रा के दुसरे दिन युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव पहुंचे।
जहां उन्होंने मृतक कपिलदेव पासवान के पिड़ित परिवार से मुलाकात किया, तथा उनका हालचाल जाना। इस दौरान युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने, मृतक कपिलदेव पासवान के निवास स्थान की जर्जर हालत को देखकर, उन्होंने तत्काल स्थानीय दुकानदार को बोलकर तत्काल अपने निजि कोष से एसबेस्ट्स का व्यवस्था करवा दिया, ताकि मृतक के पिड़ित परिवार को, आने वाले दिनों में भी कोई परेशानी ना हो।
तत्पश्चात वह उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी गांव स्थित, वार्ड संख्या 1 निवासी रामवृक्ष सदा तथा कैलाश सदा के घर पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों परिवारों से मुलाकात किया, तथा उनका हालचाल जाना, साथ ही उन लड़कियों के बारे में भी जानकारी लिया, जिनकी शादी उन्होंने अपने निजि कोष से कराया था। बाद में वह लखनीपुर महेशपट्टी गांव के ही वार्ड संख्या 14 स्थित मृतक कैलाश सहनी के घर पहुंचे।
जहां मृतक कैलाश सहनी के परिवार वाले, युवा समाजसेवी राजू सहनी को देखते ही दहाड़े मार मारकर रोने लगे। मृतक की दोनों पत्नी सहित घर के अन्य सदस्यों को रोते देखकर युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी भी अपने आपको रोक नही सके, और उन्हें भी रोना आ गया। जिसके कारण उक्त जगह का माहौल एकदम गमगीन हो गया। काफी समझाने बुझाने के बाद उक्त परिवार शांत हुआ। इस दौरान युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने मृतक की दोनों पत्नी के भविष्य को संवारने की दिशा में भी कुछ अच्छा करने का संकेत दिया।
अपने मिलन के यात्रा के दुसरे दिन के अंतिम समय में वह रायपुर पंचायत के, उजियारपुर बाजार से सटे गांव में पहुंचे। जहां पिछले दिनों हुई अग्निकांड के पिड़ित परिवारों से मुलाकात किया, तथा उनका हालचाल जाना। आपको बता दें कि, उक्त सभी पिड़ित परिवारों को विगत एक माह के अंदर जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के द्वारा, संयुक्त रूप से अपने निजि कोष से करीब 10 लाख रूपए की सहायता सामग्री तथा नकद राशि देकर सहायता की जा चुकी है।
इस दौरान युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने बताया कि, वह असम राज्य के गुवाहाटी में रहकर अपना छोटा सा व्यवसाय करते हैं, तथा समय समय पर वह अपने निजि कोष से गरीब असहाय व निर्धन परिवारों की मदद भी करते रहते है। जनवरी 2025 से वह लगातार असम मे ही रह रहे थे, लेकिन जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र में उनकी टीम पुरी तरह एक्टिव रहती है। जिसके कारण उनकी गैरहाजिरी में ही उनकी टीम के लोगों ने, विगत दो माह में विभिन्न घटना/हादसा के पिड़ित परिवार को सहायता सामग्री व नकद राशि देकर सहायता पहुंचाया था।
साथ ही लखनीपुर महेशपट्टी गांव में दो बच्चियों की शादी भी करायी थी। जिससे मिलने वह स्वयं असम के गुवाहाटी से चलकर उजियारपुर पहुंचे हैं, तथा सभी लोगों से मुलाकात किया है। उनके “मिलन-यात्रा” का मुख्य उद्देश्य यह था कि, उनकी टीम ने उनकी गैरहाजिरी में जिसकी भी सहायता किया है, क्या वह इस सहायता के काबिल थे भी या नही? लेकिन जब वह सभी पिड़ित परिवारों से मिले तो उन्हें काफी अच्छा लगा।
क्योंकि उनकी टीम के लोगों ने सच में उन्हीं लोगों की सहायता किया था। जिसके वह काबिल था। इस दौरान मौके पर युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी, रामश्रेष्ठ सहनी, श्रीराम सहनी, वरूण राय, अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह, रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के पुत्र मुखिया उमेश सहनी, नकुल सहनी, सुरेश प्रसाद सहनी, सुजित कुमार सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
