समस्तीपुर। असम राज्य के गुवाहाटी महानगर चांदमारी स्थित, पूर्व गुवाहाटी बिहू समिति के द्वारा बिहू सम्मेलन के दौरान गुवाहाटी की वर्तमान सांसद बिजुली कलीता मेधी व पुर्व सांसद कुईन ओझा के द्वारा संयुक्त रूप से, हजारों लोगों की मौजूदगी में, समस्तीपुर जिला के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को, असामिस परंपरा के अनुसार सराय, प्रशस्ती पत्र, बुकलेट, जापी, असमिया गमछा से सम्मानित किया गया।

समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी, सह सौरव इंडस्ट्रीज के संस्थापक महान समाजवादी विचारधारा के पुरोधा, गरीबों के मसीहा हरदिल अज़ीज़ राजू साहनी को सांसद कुईन ओझा के द्वारा सम्मानित किए जाने की खबर मात्र से उनके पैतृक जिला के साथ साथ उनके गांव में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है।
स्थानीय जिलावासियों का बताना था कि, जिस तरह असम सरकार के सांसद व वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी को सम्मानित किया जा रहा है! अपने आपमें यह गर्व का पल है। छोटे से गांव का एक लड़का दुसरे प्रदेश में रहकर बिहार के साथ साथ अपने जिला व प्रखंड का नाम रौशन कर रहा है, यह बहूत बड़ी उपलब्धि है।
आपको बता दें कि, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी असम के गुवाहाटी में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं, तथा अपने गृह जिला समस्तीपुर के लोगों के हर एक सुख दुख में साथ रहते हैं। इस सम्मान को पाने के बाद समस्तीपुर जिले के लोग अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि, समाजसेवी भाई राजू सहनी असम में रहने के बावजूद समस्तीपुर जिले के गरीब असहाय लोगों की दिलोजान से सहायता करते हैं। इसके साथ साथ धार्मिक कार्यों में भी उनकी काफी रूचि रहती है।
जिसके कारण उन्होंने उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला, लखनीपुर महेशपट्टी, पतैली, रायपुर आदि गांव सहित करीब आधा दर्जन गांव के करीब दर्जनों छठ घाट पर रंग-रोगन, रौशनी, लाउडस्पीकर, तोरण द्वारा, पूजा पंडाल आदि की व्यवस्था भी वह काफी दिनों से करते आ रहे हैं। यही नही! आज तक उन्होंने दर्जनों ऐसे परिवार जिनके घर के मुख्य सदस्य की किसी हादसे में मौत हो गयी है, घर में आग लग गयी है, किसी के बेटी की शादी करनी हो!
सभी को वह अपने निजि कोष से राहत सामग्री व नकदी उपलब्ध कराते हैं तथा बच्चियों की शादी भी कराते हैं। यही नही! आने वाले कुछ दिनों में गरीब बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर कराए जाने की योजना पर काम चल रही है। बहूत जल्द इस योजना को भी धरातल पर ला दिया जाएगा।
असम में बिहार के इस बेटे को सम्मान मिलने के बाद बधाई देने वालों में, रामश्रेष्ठ सहनी, सरपंच जयराम सहनी, महेश सहनी, श्री राम सहनी, सुजीत कुमार, शिव उदय सिंह, वरूण राय, चंद्रकांत सिंह, अरविंद कुमार पासवान, बैजनाथ सहनी, सुरेश प्रसाद सहनी, अर्जून सहनी, बबलू सहनी, दीपक कुमार सहनी, विपिन राय, सुबोध राय, रंजन कुमार राय, शिवकुमारी देवी, खुशबू कुमारी सहित दर्जनों लोगों के शामिल हैं।
