SAMASTIPUR। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर कमला गांव निवासी, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के टीम के लोगों ने उजियारपुर प्रखंड के ही चाँदचौर गांव के अग्णिपिड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, तथा करीब 30-35 हजार रूपए की राहत सामग्री उपलब्ध कराया। इस दौरान राजू सहनी टीम मेंबर ने पिड़ित परिवार को 8 पैकेट चावल, 02 पैकेट आंटा, 10 किलो दाल, 1 क्विंटल आलू, 5 किलो प्याज, 06 लीटर सरसों तेल, 10 किलो नमक, 5 किलो मसाला, सर्फ, साबून, थाली, गिलास, लोटा, कलछुल, छोलनी, कड़ाही, बड़ा व छोटा टोकना, साड़ी, गंजी व लुंगी, आवास निर्माण के लिए एसबेस्ट्स समेत करीब 30-35 हजार का सामान उपलब्ध कराया है।

इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद आलमगीर का बताना है कि, विगत 10 अप्रैल को मोहम्मद जसीम के घर में देर रात को अचानक आग लग गयी थी। जिसमें मोहम्मद जसीम के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

जिसके बाद मोहम्मद जसीम के परिवार वाले काफी परेशानी में थे। जिसकी सुचना मिलते ही जिले के चर्चित युवा समाजसेवी, उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी भाई राजू सहनी ने अपने निजि कोष से पिड़ित परिवार को करीब 30-35 हजार रूपए का सामान उपलब्ध कराया है। जिससे पिड़ित परिवार को अब काफी सहूलियते होंगी।

वहीं मौके पर मौजूद युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के टीम मेंबर लखनीपुर महेशपट्टी गांव निवासी, सुरेश प्रसाद सहनी ने बताया कि, उजियारपुर प्रखंड के चाँदचौर वार्ड 03 निवासी, मोहम्मद जसीम के घर 10 अप्रैल की देर रात को अगलगी की घटना हो गयी थी। जिसमें इनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

जिसकी सुचना युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को हुई। जिसके बाद उन्होंने आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ गंगाजमुनी तहजीब का परिचय देते हुए, तत्काल टीम में को सुचित किया। जिसके बाद वह लोग खाने-पीने का सामान, खाना बनाने का संपूर्ण बर्तन सेट व कपड़ा के साथ साथ एसबेस्ट्स आदि का वितरण अग्णिपिड़ित परिवार के बीच कर दिया है।
आने वाले दिनों में भी वह पिड़ित परिवार के साथ रहेंगे। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने बताया कि, अगलगी की घटना में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए एक पहल करते हुए, उन्होंने तत्काल प्रभावित परिवार को राशन, कपड़े और बर्तन उपलब्ध करा दिए हैं, ताकि वह अपने जीवन को एकबार फिर से शुरू कर सकें। अगलगी की घटना में प्रभावित परिवार को तत्काल मदद की काफी आवश्यकता थी।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, बहूत जल्द उन्हें आवास निर्माण से संबंधित अन्य सामान भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। आपको बता दें कि, युवा समाजसेवी भाई राजू की भूमिका ने प्रभावित परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद की है। उनकी पहल ने दिखाया है कि समाज में अभी भी अच्छे लोग हैं, जो एक दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
समाजसेवी राजू सहनी की पहल ने भविष्य में भी प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए एक मिसाल कायम किया है। उनके इस कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा सकता है कि वह भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपना योगदान दें।
मौके पर मौके पर चांदचौर गांव के मोहम्मद आलमगीर, मोहम्मद जसीम, सुरेश प्रसाद सहनो, भगवानपुर कमला सरपंच जयराम सहनी, महेश सहनी, श्रीराम सहनी, सुजीत कुमार, शिव उदय सिंह, वरूण राय, अरविंद कुमार पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
