उजियारपुर। थाना अंतर्गत सातनपुर की ओर जाने वाली सड़क में सोमवार 30 दिसम्बर की सुबह करीब 11 बजे हुई सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उजियारपुर में भर्ती कराया गया। जिसे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर वार्ड 02 निवासी खखन दास के 38 वर्षिय पुत्र हरेराम दास के रूप में की गयी है।

उधर घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गयी। उधर मृतक के घर घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद उजियारपुर पुलिस पीएचसी उजियारपुर पहुंच, मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि, मृतक सातनपुर की ओर से आकर उजियारपुर प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे किसी अज्ञात चारपहिया वाहन ने उक्त बाईक चालक को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में सुत्रों का बताना है कि, सड़क हादसे के समय एक जुगाड़ ठेला चालक काफी तेजी में ठेला लेकर उजियारपुर की तरफ भागा जा रहा था।
इसलिए स्थानीय लोगों ने यह अंदेशा जाहिर किया है कि, संभवतः उस जुगाड़ ठेला चालक ने ही उक्त बाईक सवार को ठोकर मारी होगी।
