UJIARPUR- दुकान का शटर काटकर लाखों के जेवरात की चोरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उजियारपुर। थाना अंतर्गत रामनगर मंगलहाट के समीप स्थित गुड्डू ज्वेलर्स व वैष्णवी ज्वेलर्स के दुकान का अज्ञात चोरों ने बीते रात को दुकान के शटर काटकर लाखों के जेवरात की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना की जानकारी ज्वेलरी दुकानदार को उस वक्त हुई, जब उन्हें उनके पड़ोसी चाय दुकानदार ने फोन करके दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा व उजियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जूट गये हैं।

पिड़ित दुकानदार का बताना है कि, वह सोमवार 30 दिसम्बर की शाम 6 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार 31 दिसम्बर की सुबह 06:30 बजे उन्हें सुचना मिली कि, उनके दुकान में चोरी हो गयी है।

जिसके बाद वह अपनी दुकान पर पहुंचे। जहां उनके दुकान का शटर टुटा हुआ था, तथा दुकान में रखा सोने चांदी के सभी जेवरात गायब थे, और सभी जेवरात का डिब्बा दुकान के पीछे फेंका हुआ था।

वहीं इस संबंध में SDPO दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा का बताना है कि, दो ज्वेलर्स के दुकानों में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बहूत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।