UJIARPUR: उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर देसुआ पंचायत स्थित वार्ड संख्या 17 में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक फुलेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि, प्रखंड क्षेत्र में धरल्ले से जहां फर्जी तरीके से दाखिल खारिज किया जा रहा है।

वहीं दलालों और विचौलियो के माध्यम से अवैध वसूली भी की जा रही है, लेकिन स्थानीय अंचलाधिकारी मौनव्रत धारण किए हुए हैं। इस दौरान वक्ताओं ने यह भी कहा कि, जॉब कार्ड बनाने और आवास योजना में गरीबों का नाम जोड़ने के नाम पर 5 सौ से 2 हजार रूपए की वसूली खुले आम की जा रही है।
जिस पर स्थानीय प्रखंड प्रशासन मौन है। उन्होंने यह भी कहा कि, 70 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने, सभी गरीबों को पक्का मकान और रोजगार के लिए दो दो लाख रुपए देने की मुख्यमंत्री की विधानसभा में घोषणा को लागू कराने, स्मार्ट मीटर पर रोक और दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने सहित अन्य मांगों को लेकर 17 फरवरी से उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
जिसमें स्थानीय लोगों से शामिल होने की अपील भी की गयी। मौके पर खेग्रामस प्रखंड सचिव तनंजय प्रकाश, विमल देवी, परमेश्वर साह, सुजीत कुमार, मनोहर साह, गीता देवी, रुबी देवी, सुमित्रा देवी, राजकिशोर, हरिओम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
