SAMASTIPUR। भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में, शुक्रवार 07 मार्च को प्रखंड मुख्यालय में संघर्षरत तबकों को, अनसुना करने के खिलाफ बजट की प्रतियों को जलाकर, प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में विरोध सभा आयोजित की गयी।

आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि, बिहार की संघर्षशील ताकतों की लोकप्रिय मांगों को दरकिनार करने वाली 2025-2026 की यह बजट है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए इस बजट में आशा, जीविका, रसोईया, आंगनबाड़ी, माइक्रोफाइनेंस, कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्जमाफी, आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाई कर्मी, कार्यपालक सहायक, और अन्य स्कीम वर्कर्स सहित ठेका पर काम कर रहे लाखों लोगों की लोकप्रिय मांगों को सरकार ने बजट से नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि 200 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 3000 रुपए करने, महिलाओं को 3000 रुपए मासिक सहायता देने, गरीबों को वास – आवास और पक्का मकान देने आदि सवालों को भी बजट में जगह न देकर डबल इंजन की सरकार ने अनदेखा किया है।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता फूल बाबू सिंह ने कहा कि, बजट में किसानों के ऋण माफी का जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार से मजदूरों का पलायन रोकने का कोई प्रावधान भी नहीं किया गया है।
सभा को खेग्रामस प्रखंड सचिव तनंजय प्रकाश, समीम मंसुरी, अर्जुन दास, सैयदुल जफर अंसारी, आरवाइएके प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव मोहम्मद मासूम, मोहम्मद सकूर, फूलपरी देवी, मंजू देवी, रेणु देवी, इंदू देवी, निर्धन शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विजय राम, भीम सहनी, मधुकर कुमार मधुकर सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
