मेयर अनिता राम ने 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SAMASTIPUR। समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र संख्या -41 में, आनंद लाल महतो के घर से बोरिंग के पास तक लगभग 15 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित  पीसीसी सड़क का उद्घाटन मेयर अनिता राम ने फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर किया।

आयोजित इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, मेयर अनिता राम ने कहा कि, समस्तीपुर नगर निगम स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखर को छूने लगा है। आज समस्तीपुर नगर निगम अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत, बिहार में कई मामलों में अव्वल और लगातार ऊँचाइयों को छू रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि समस्तीपुर नगर निगम का संपूर्ण विकास ही उनका मुख्य मकसद रहा है। उन्होंने जनता से जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है। जनता का कार्य करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। जब तक नगर निगम क्षेत्र की समस्त समस्याएं दूर नहीं होगी वह चैन से नहीं बैठेंगे।

मौके पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, नगर पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, नगर पार्षद धीरज कुमार शर्मा, नगर पार्षद रंजीत कुमार दास, नगर पार्षद रूबी कुमारी, नगर पार्षद अनिता देवी, संवेदक सुनील कुमार शोले, संतोष कुमार, संदीप सरकार, पूर्व सरपंच मोहम्मद अफजल खान, मोहम्मद शाहनवाज हसीब, नीरज कुमार, मोहम्मद गुफरान, राजकिशोर महतो, चंद्रदेव महतो, सागर महतो, रंजीत कुमार रंभू आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

Best APPSC And APSSB Courses In Arunachal Pradesh

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।