नल जल योजना के लाभ से वंचित 40 घरों तक समाजसेवी राजू सहनी ने पहुंचाया नल का जल, स्थानीय लोगों में हर्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SAMASTIPUR: जिले के चर्चित समाजसेवी उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी राजू सहनी ने एक बार फिर ईंसानियत की मिशाल पेश किया है। समाजसेवी राजू सहनी ने भगवानपुर कमला पंचायत के वार्ड संख्या 09 के करीब 40 घरों के लोगों के बीच अपने निजि कोष करीब 102 मीटर में पाईप लाईन करवाकर पीने का पानी पहुंचा दिया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों का बताना है कि, उनके वार्ड में पुर्व से ही आधे अधूरे पाईप लाईन बिछाकर नल जल योजना को चालू कर दिया गया था। जबकि उनके वार्ड के सघन बस्ती तक नल जल योजना का पाईपलाईन बिछाया ही नही गया था।

जिससे संबंधित आवेदन भी उजियारपुर बीडीओ व पीएचईडी विभाग उजियारपुर को उपलब्ध कराया गया था। जिसके बाद पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों ने मात्र 30 मीटर पाईप ही उपलब्ध कराया था।

जिसके कारण एक बार फिर नल जल का काम आधा अधूरा रह गया था। जिसके बाद उनलोगों ने इसकी लिखित जानकारी जिले के चर्चित समाजसेवी राजू सहनी को दिया। लिखित जानकारी मिलते ही समाजसेवी राजू सहनी ने, तत्काल अपने निजि कोष से इस नल जल योजना को आम लोगों के लिए सुलभ बनाने के लिए नल जल योजना के पाईप लाईन व सभी घरों तक पहुंचने वाली पानी से जुड़े सभी सामानों की खरीदारी कर करीब 24 घंटों के अंदर नल जल योजना से वंचित सभी घरों तक पानी पहुंचा दिया।

इस दौरान स्थानीय लोगों का बताना था कि, जिस काम को विधायक सांसद वर्षों बीत जाने के बाद भी नही कर पाते हैं, जिस काम को उजियारपुर बीडीओ और पीएचईडी विभाग के लोग आवेदन देने के तीन माह बीत जाने के बाद भी पुरा नही कर पाए।

उस काम को स्थानीय समाजसेवी राजू सहनी ने 24 घंटों के अंदर पुरी करके एक मिसाल कायम किया है। नल जल योजना के पुरा हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने लिखित रूप में समाजसेवी राजू सहनी का धन्यवाद ज्ञापन भी किया।

मौके पर सरपंच पति जयराम सहनी, वार्ड पंच सुखलाल, वार्ड सदस्य बटोरन सहनी, निर्धन सहनी, जयसिंह सहनी, मदन सहनी, नकुल सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

Best APPSC And APSSB Courses In Arunachal Pradesh

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।