उजियारपुर। प्रखंड के अंगारघाट थाना अंतर्गत चैता उत्तरी पंचायत के मुखिया मुकेश पांडेय ने अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए, स्थानीय थाना को आवेदन उपलब्ध कराया है। मामला मुखिया को जान से मारने की धमकी वाला ऑडियो क्लिप से संबंधित है।

आवेदन मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गयी है। वायरल ऑडियो क्लिप में किसी के द्वारा यह कहा जा रहा है कि, आरा के ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या करने में किसी को कोई परेशानी नहीं हुई तो, चैता का मुखिया मुकेश पांडेय क्या है।
वायरल ऑडियो क्लिप में धमकी देने वाला व्यक्ति अंजाम भुगतने के लिए भी अपने-आपको तैयार बता रहा है। वह स्पष्ट तौर पर कह रहा है कि, 90 दिन में बेल हो ही जाता है, अगर सजा होगी तो भुगत लेंगे।
जिसके बाद इस वायरल ऑडियो से भयभीत मुखिया मुकेश पांडेय ने अंगारघाट थाना को आवेदन व वायरल ऑडियो क्लिप देकर अपना व अपने परिवार की सुरक्षा का गुहार लगाया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अंगारघाट संतोष कुमार यादव ने बताया कि, आवेदन मिला है, मामले की छानबीन जारी है। प्रथम दृष्टया यह मामला पंचायत के सरकारी योजनाओं में की जाने वाली आपसी वर्चस्व का प्रतीत हो रहा है।
