समाजसेवी राजू सहनी ने हजारों लोगों के बीच कंबल का किया वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SAMASTIPUR: उजियारपुर। वर्षों पुरानी एक कहावत है, “जिसका कोई नही होता, उसका भगवान होता है”, और आज इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, जिले के चर्चित समाजसेवी उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी भाई राजू सहनी ने।

समाजसेवी राजू सहनी ने अपने 04 दिवसीय कंबल वितरण समारोह के तहत शुक्रवार 24 जनवरी से लेकर सोमवार 27 जनवरी की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे तक जिला मुख्यालय सहित उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गाँव के हजारों लोगों के बीच कंबल का वितरण कर दिया।

इस दौरान उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित रायपुर के मैदान में, भगवानपुर कमला, रायपुर, उजियारपुर, परोरिया, चांदचौर करिहारा, निकसपुर, लखनीपुर महेशपट्टी, गावपुर, सातनपुर, पतैली पश्चिमी,पतैली पूर्वी, रामचंद्रपुर अंधैल व बेलारी सहित करीब डेढ़ दर्जन पंचायत के लोगों के बीच स्टॉल लगाकर व गांव में जाकर भी कंबल का वितरण किया।

रायपुर फील्ड में हजारों लोगों के बीच कंबल वितरण करने बाद समाजसेवी समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन के बाहर इस हाड़ कंपाती ठंड में, मैले कुचैले कपड़े पहने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के अलावे बस पड़ाव व सड़क किनारे, इस ठंड से ठिठुर रहे सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच भी समाजसेवी राजू सहनी ने कंबल का वितरण किया।

इस दौरान स्टेशन परिसर में ट्रेन का ईंतजार कर रहे लोगों का बताना था कि, इतनी सर्द रात में रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव तथा मंदिर के आसपास गरीब, निर्धन व असहायों के बीच कंबल का वितरण करना अपने-आप में एक साहसिक कदम है।

अक्सर लोग रात को जिस समय ठंड से बचने के लिए अपने घरों में दुबके रहते हैं! ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेना मात्र ही सबसे बड़े पुण्य का काम है। बहूत कम ऐसे समाजसेवी अभी इस दुनियां में हैं, जो गरीबों का दुख-दर्द जानने के लिए अपने घरों से रात के समय बाहर निकलते हैं।

कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने कहा कि, गरीबों व असहायों की मदद करना उनकी नियती में शामिल है। इसलिए उनसे जितना संभव हो सकेगा वह गरीबों व असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण करते रहेंगे।

इसलिए वह विगत 7 सालों से प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक स्थलों पर घूम-घूम कर जरूरतमंद गरीब व निर्धन लोगों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहे हैं। समाजसेवी राजू सहनी के द्वारा किए जा रहे इस कंबल वितरण को स्थानीय लोगों ने भी काफी सराहा, और इसे सराहनीय कदम बताया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि, जिसका कोई सहारा नहीं होता, उसका भगवान ही सहारा होता है, और इस हाड़ कंपाती ठंड में गरीबों, असहायों तथा फुटपाथ पर अपनी जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए, राजू सहनी किसी भगवान से कम भी नही हैं।

एक ओर जहां इस ठिठुरती ठंढ मे रजाई व कम्बल के भीतर से लोग निकलना नही चाहते हैं, और रजाई कंबल तानकर अपने अपने घरों में लोग सो जाते है, वहीं दुसरी ओर गरीब व फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगों की जिंदगी कैसे गुजरती होगी वही जानते हैं, जो एक मात्र साधारण चादर के सहारे इस कड़कती ठंढ की रात गुजारते है।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

Buzz4 Ai

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।