BREAKING: शिक्षक ने किया छात्रा से छेड़खानी, स्थानीय लोग स्कूल पहुंच जमकर किया हंगामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SAMASTIPUR: जिले के मोहिउद्दीननगर थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबहा में, विद्यालय के ही एक शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है।

छात्रा से छेड़खानी किए जाने की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हुई, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण विद्यालय परिसर में पहुंच कर हंगामा करने लगे।

छात्रा से छेड़खानी किए जाने व ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने की सुचना मिलने के बाद मोहिउद्दीननगर बीडीओ नवकंज कुमार व मोहिउद्दीननगर थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी विद्यालय पहुंच, आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा आरोपी शिक्षक से पुछताछ करने में जुटे हुए हैं।

इस दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित लोग आरोपी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए बीपीएम रवि शंकर कुमार ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

Best APPSC And APSSB Courses In Arunachal Pradesh

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।