SAMASTIPUR: जिले के मोहिउद्दीननगर थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबहा में, विद्यालय के ही एक शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है।

छात्रा से छेड़खानी किए जाने की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हुई, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण विद्यालय परिसर में पहुंच कर हंगामा करने लगे।
छात्रा से छेड़खानी किए जाने व ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने की सुचना मिलने के बाद मोहिउद्दीननगर बीडीओ नवकंज कुमार व मोहिउद्दीननगर थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी विद्यालय पहुंच, आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा आरोपी शिक्षक से पुछताछ करने में जुटे हुए हैं।
इस दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित लोग आरोपी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए बीपीएम रवि शंकर कुमार ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
