SAMASTIPUR। भाकपा माले के द्वारा पटना के गांधी मैदान में, आयोजित “बदलो बिहार महाजुटान रैली” को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर, प्रखंड क्षेत्र के रजबा एवं चित्रसेन पोखर आदि क्षेत्रों में बुधवार 26 फरवरी को नुक्कड़ सभा आयोजित कर, लोगों से अपने हक व अधिकारों की रक्षा को लेकर बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी।

इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता मोहम्मद एजाज ने किया। संचालन भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने किया। इस दौरान बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि, बिहार में वृद्धावस्था,
मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपए करने, राशन के चावल-गेहूं के साथ दाल, तेल, चीनी आदि देने, स्कीम वर्कर्स को राज्य कर्मी का दर्जा देने, रसोई गैस की कीमत 5 सौ रूपये करने, सभी गरीबों को 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी
योजना का 2, 2 लाख रूपये देने, भूमिहीनों को वासभूमि एवं आवास देने, खाली पदों पर बहाली करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर, 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले के “बदलो बिहार महाजुटान रैली” को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से वह कर रहे हैं।
मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मुंशीलाल राय, होरिल पासवान, आसिफ होदा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
