SAMASTIPUR: भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के सदस्यों व शाखा सचिव की संयुक्त बैठक सफलतापूर्वक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SAMASTIPUR: उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरपुर रेवाड़ी गांव में, भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्यों एवं शाखा सचिव की संयुक्त बैठक, रविवार 16 मार्च को हरपुर रेवाड़ी में आयोजित की गयी।

जिसकी अध्यक्षता तनंजय प्रकाश ने किया। आयोजित इस बैठक में सोमवार 17 मार्च को अंगारघाट पंचायत भवन पर राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार का पुतला दहन व प्रतिरोध सभा करने, बुधवार 19 मार्च को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर संगठनों के आह्वान पर मजदूरों के प्रदर्शन में शामिल होने, तथा 20 मार्च को चैता दक्षिणी पंचायत में नौकरी और रोजगार दो – युवाओं और मजदूरों का पलायन रोको नारे के साथ, केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है।

आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए, भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि, सरकार टुटती सड़क व ढ़हते पुल पुलिया दिखा कर विकास करने का दंभ भर रही है, जबकि लाखों करोड़ों छात्र, युवा और मजदूर, शिक्षा एवं रोजगार के लिए दूसरे राज्यों के महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा और नौकरी रोजगार के अभाव के कारण, राज्य से पलायन रोकने में सरकार पूरी तरह विफल हो गई है।

बैठक में प्रखंड कमिटी सदस्य दिलीप कुमार राय, समीम मंसुरी, शाखा सचिव जागेश्वर राय, मोहम्मद मुस्तफा, निर्धन शर्मा, राम सगुण सिंह, मंटून राय, कपिल देव महतो, राजकुमार दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।