SAMASTIPUR: समाजसेवी पिंटू सिंह ने पेश की ईंसानियत की मिशाल! जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करायी निजि कोष से सहायता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SAMASTIPUR। ताजपुर प्रखंड अंतर्गत फतेहपुरबाला पंचायत निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार सिंह ने, ईंसानियत की मिशाल पेश करते हुए, फतेहपुरबाला पंचायत निवासी मंगल पासवान को उनकी पत्नी के ईलाज के लिए, निजि कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान किया है, साथ ही रामविलास पासवान को उनकी पत्नी की मौत के बाद, उनके दाह-संस्कार के लिए भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

इस संबंध में पुछे जाने पर समाजसेवी पिंटू कुमार सिंह ने बताया कि, वह हमेशा से इस तरह के कार्यों का हिस्सा रहे हैं। उनके पंचायत ही नही, अगर आसपास के पंचायतों में भी किसी गरीब व निर्धन परिवार के लोगों के साथ, इस तरह की कोई घटना हो जाती है, या कोई हादसा हो जाता है तो, वह उनकी मदद करने से भी पीछे नही हटते हैं।

इससे पहले भी वह इस तरह कई लोगों  की मदद कर चुके हैं। इस दौरान समाजसेवी पिंटू कुमार सिंह ने यह भी बताया कि, उन्हें कल रविवार 16 मार्च की देर शाम को सुचना मिली कि, उनके पंचायत फतेहपुरबाला गांव निवासी, मंगल पासवान की पत्नी की तबीयत काफी खराब है, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह अपनी पत्नी का ईलाज नही करवा पा रहे हैं।

जानकारी मिलते ही वह आज सोमवार 17 मार्च की सुबह मंगल पासवान जी के घर पहुंचे, और तत्काल अपने निजि कोष से आर्थिक सहायता करते हुए, बीमार महिला का ईलाज कराने के लिए उनके पति को प्रेरित किया। इसी दौरान उन्हें यह भी सुचना मिली कि उनके ही पंचायत के रामविलास पासवान जी के पत्नी की मौत हो गयी है। जिसके बाद उन्होंने रामविलास पासवान जी को भी, अपने निजि कोष से आर्थिक मदद किया है।

तत्पश्चात वह फतेहपुरबाला पंचायत के ही वार्ड संख्या 9 में पहुंचे। जहां होली के दिन दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट के मामले को, दोनों पक्षों के लोगों को एक जगह बिठाकर आपसी समझौता व सुलह के आधार पर मामले को समाप्त करा दिया।

इस दौरान मौके पर रामविलास पासवान, पंकज कुमार सिंह,  सुजीत कुमार, सुबोध कुमार पासवान, नितिश कुमार, राकेश कुमार सिंह, पप्पु कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

Best APPSC And APSSB Courses In Arunachal Pradesh

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।