BIG BREAKING: उजियारपुर BDO का ऐतिहासिक कारनामा! सभी नियमों को ताक पर रखकर आधा दर्जन से अधिक योजना संचालित कर एक बार में खर्च कर दिए 55 लाख रूपए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SAMASTIPUR। उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कारनामों से संबंधित सारा काला चिट्ठा साक्ष्य के साथ, उजियारपुर प्रखंड के रामपुर एकशिला निवासी अनिल कुमार ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव सहित अन्य आलाधिकारियों को उपलब्ध कराया है।

एकशिला निवासी अनिल कुमार ने बिहार सरकार के सचिव सहित अन्य आलाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि, BDO आवास के उन्नयन कार्य के नाम पर वित्तीय वर्ष 24 -25 में 55 लाख रुपए खर्च कर, BDO आवास का किचन, बाथरूम का उन्नयन कार्य किया गया है। इसके अलावे सरकारी आवास के भूमि का विकास करने के साथ-साथ टाईल्स लगाया गया तथा रंग रोगन किया गया।

यही नही इस राशि से चाहरदीवारी का मरम्मति कार्य, आवास परिसर में पेवर ब्लॉक का कार्य भी किया गया है। जबकि उसी आवास का उन्नयन कार्य वित्तीय वर्ष 17-18 व वित्तीय वर्ष 19-20 में तत्कालीन बीडीओ के द्वारा भी, लगभग 32 लाख सरकारी राशि खर्च कर आवास व उसके चहारदीवारी के अलावे, कार्यालय का उन्नयन कार्य करवाया गया था।

इस प्रकार विगत 7 वर्षों में बीडीओ आवास का उन्नयन कार्य पर, बारी बारी से प्रत्येक नवपदस्थापित बीडीओ व प्रखंड प्रमुख के द्वारा आपसी सहयोग से लगभग 87 लाख रुपय खर्च कर ऐतिहासिक खेल कर दिया है। जबकि 1 कट्ठा जमीन में बना यह सरकारी आवास दो मंजिला भी नही है।

इन सभी शिकायतों से यह स्पष्ट होता है कि, दाल में कुछ काला नहीं! ब्लकि पुरी दाल ही काली है। उजियारपुर बीडीओ के द्वारा जिन जिन मद में 55 लाख रूपए खर्च किए गए हैं, अगर एक आम आदमी को अपने आवासीय परिसर में उतने ही मद में राशि खर्च करने के लिए कहा जाए तो, वह अधिकतम 10 लाख में सारा कार्य पूर्ण कर लेंगे। उधर अनिल कुमार ने अपने शिकायती पत्र के माध्यम से इसे वित्तीय अपव्यय बताते हुए सभी योजनाओं के जांच की मांग की है।

वहीं इस संबंध में पुछे जाने पर उजियारपुर बीडीओ अमित कुमार ने, अनिल कुमार के द्वारा अपने उपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया, तथा कहा कि प्रखंड परिसर में अंधेरा दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है, जो जरूरी था। इस दौरान उजियारपुर बीडीओ अमित कुमार ने यह भी बताया कि, उक्त सभी योजनाओं की राशि नियमों के अनुसार ही खर्च की गयी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।

🔴 बिग ब्रेकिंग: उजियारपुर पीओ बने भ्रष्टाचार के जनक! कागज पर करवाते हैं काम! सूटकेस में भरकर लेते हैं दाम! पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा योजनाओं में लूट की छूट दे रखे हैं खुलेआम। बाल-मजदुरों से भी लिया जाता है मनरेगा में काम

Best APPSC And APSSB Courses In Arunachal Pradesh

युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने “मिलन-यात्रा” का किया आगाज! टीम मेंबर के द्वारा वितरित किए गए अनुदान स्थल का लिया जायजा! पिड़ित लोगों से किया मुलाकात! पिड़ित लोगों ने कहा “राजू सहनी मेरे लिए भगवान का अवतार।